- Pritima Vats
अरे...नाम में ही तो सब रखा है!
महान लेखक शेक्सपीयर कह गए हैं, नाम में क्या रखा है? लेकिन नाम को लेकर तो हमने घरों में महाभारत होते देखा है। दादा ने नाम रख दिया मुन्नू। दादी प्यार से बोलने लगी बेईमान। प्यार के मारे पूरा मोहल्ला बोलने लगा-मुन्नू बेईमान। मम्मी छाती पीट रही है अलग। उधर मामा भी कुछ नाम सुझाने लगते हैं और इधर ज्योतिषजी अड़े हैं कि जातक का नाम तो ‘क’ से ही शुरु होगा। तो नाम रखना आसान काम नहीं।
ऐसे में हम हर सप्ताह आपके लिए कुछ अद्भुत और अलग ढंग के नाम और उसके अर्थ लेकर आएंगे। आपका संकट कुछ तो कम होगा।
लड़कियों के लिए-
लिखिता (इसका अर्थ है लेखन)
मैनावी (इसका अर्थ है बौद्धिक, गाने वाली पक्षी)
भागवन्ती (इसका अर्थ है भाग्यशाली)
इलाकिली(इसका अर्थ है सुंदर)
लड़कों के लिए
1. अधित-(इसका अर्थ है शुरुआत से)
2. अधिपा(इसका अर्थ है राजा)
3. हीरेंद्र(इसका अर्थ है हीरों के भगवान)
4. अभिनोद(इसका अर्थ है पत्थर)